चम्पावत, दिसम्बर 1 -- लोहाघाट, संवाददाता। पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने नगर क्षेत्र की नालियों में पाइप लाइन डालने पर नाराजगी जताई है। पाइप हटाने को लेकर उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजा है। सोमवार को पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन भेजा। कहा कि नगर की अधिकांश नालियों में जल संस्थान ने बगैर अनुमति के पाइन डाले हैं। इससे नालियां चोक हो रही हैं। उन्होंने कहा कि नाली चोक होने से व्यापारियों के साथ ही पर्यावरण मित्रों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हे। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पहले भी कई बार मौखिक और लिखित सूचना दी गई। लेकिन जल संस्थान ने अब तक पाइन नहीं हटाए हैं। उन्होंने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को नालियों से पाइप हटाने को लेकर पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...