रायबरेली, जुलाई 26 -- शिवगढ़। एक ओर जहां नगर पंचायत शिवगढ़ में 33 सफाई कर्मचारियों का जहाजी स्टाफ तैनात है वहीं दूसरी ओर वार्डों में फैली गंदगी को लोगों को स्वयं साफ करना पड़ रहा है। वार्ड नंबर आठ ढेकवा में कूड़े के ढेर सड़क पर लगे हुए थे। मोहल्ले की नाली गंदी होने के चलते लोग स्वयं साफ सफाई कर रहे थे। इस बाबत नगर पंचायत कार्यालय में सीएम आलोक तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...