रिषिकेष, सितम्बर 30 -- नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 प्रेमनगर में पानी की निकासी न होने के कारण गलियों की नालियों में पानी सड़ रहा है, जिससे भयंकर दुर्गंध फैलने से लोग काफी परेशान हैं। वार्ड क्षेत्र के ज्ञान विहार, भूसा स्टोर मार्ग, साईं गली, पांडे गली, दून घाटी कॉलेज गली आदि मार्ग की नालियों में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण उर्फ बाबू सैनी ने कहा कि राम सुचित, जगदीश, सुखपाल, जगपाल, अतर सिंह, राजा सैनी, शमशेर सिंह की गली क्षेत्र में पानी की निकासी न होने से भयंकर दुर्गंध आ रही है। नगर पालिका ईओ एमएल शाह ने कहा कि बरसात के कारण काफी जगह पालिका क्षेत्र की नालियां चोक हो गईं थीं, जिन्हें खोले जाने का कार्य कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है। प्रेम नगर में भी दशहरे तक नालियों की साफ-सफाई करा दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान ...