अल्मोड़ा, अप्रैल 24 -- नालियों और कलमठों का सुधार शुरू अल्मोड़ा। पार्षदों के विरोध के बाद लोनिवि ने बंद पड़ी नालियों को खोलने और कलमठों को सुधारने का काम शुरू कर दिया है। बीते दिनों पार्षदों ने लोनिवि अधिशाषी अभियंता के साथ मुलाकत की थी। उन्होंने नालियां बंद होने से कलमठों के क्षतिग्रस्त होने से पैदा हो रही समस्या से अवगत करायाा था। लोनिवि ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार से सुधारीकरण का काम शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...