बलरामपुर, नवम्बर 15 -- तुलसीपुर, संवाददाता। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत बरदहवा के मजरा रोहरौली गांव के मुख्य मार्ग पर पिछले दो महीनों से गंदा पानी और कीचड़ जमा है। जिससे ग्रामीणों का आवागमन दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब दो महीने पहले प्रधान द्वारा पुराने खड़ंजे को उखाड़ दिया गया था, लेकिन उसके बाद से अब तक मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया गया। नालियां चोख हो चुकी हैं। इसकी न तो सफाई करायी गई और न ही नालियों के पानी के निकासी की व्यवस्था। परिणामस्वरूप मार्ग पर गंदा पानी भरा रहता है। जिससे कीचड़ जमा हो गए हैं। इसके चलते लोगों का पैदल तक चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। बुजुर्गों एवं महिलाओं को भी आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिका...