अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- रानीधारा मार्ग पर कुछ समय पहले ही बनी नालियां चोक हैं। नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। इससे आवाजाही करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक करीब छह माह पूर्व ही मार्ग में नई सड़क और नालियों का निर्माण किया गया है। नालियों के ऊपर जालियां बिछाई गई हैं। लेकिन नाली अधिकांश जगह पिरुल और कूड़े से भर गई है। इससे बारिश के समय लोग परेशान हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...