आगरा, अप्रैल 24 -- नगर निगम के वार्ड संख्या 72 में विद्यानगर, पटपरी के आसपास नालियां चोक हैं। इसकी वजह से पानी बैक मारने लगा है। क्षेत्रीय लोगों के मुताबिक नालियां ऊपर तक सिल्ट से भरी हैं। निगम में लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है। नालियों में पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं। इससे डेंगू, मलेरिया का खतरा पैदा हो गया है। मानसून के दौरान यहां भीषण जलभराव होगा। क्षेत्रीय लोगों ने नगर आयुक्त से नालियों की सफाई कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...