जामताड़ा, जून 18 -- बिंदापाथर। नाला- धतुला वाया बांदो- श्रीपुर मुख्य सड़क (पीडब्लूडी) पर जगह-जगह जलजमाव है। इस सड़क पर श्रीपुर-खैरा जोरिया पुल एवं सालुका के समीप जोरिया में बना पुल पर जलजमाव होने से राहगिरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। खासकर जब पुल से तेज रफ्तार कोई वाहन गुजरती है और उस समय कोई पैदल,साइकिल व बाइक से कोई राहगीर गुजरते है,तो बड़ी वाहन के चक्के से सड़क का मटमैला दुषित पानी का छिड़काव पैदल,साइकिल व बाइक से गुजरने वाले राहगीर के कपड़े में हो जाता है। लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है। वही दूसरी ओर सड़क पर जलजमाव के कारण सड़क भी खराब हो रहा है। वहीं जोरिया पर बने पुल पर जल जमाव से कोई अनहोनी से इंकार नही किया जा सकता है। इस संबंध मे समाजसेवी संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सड़क अत्यंत जर्जर एवं खस्ताहाल मे था, सड़क को बनवाने...