सहारनपुर, जून 4 -- सहारनपुर नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बेहट रोड पर जेसीबी की मदद से अभियान चलाते हुए नाला सफाई में बाधक बन रहे नालों पर डाले गए स्लैब हटाए। इसके अलावा अनेक दुकानों के बाहर डाले गए टीन शेड हटाए गए। निगम की कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मचा रहा। नगरायुक्त शिपू गिरी के निर्देश पर बरसात से पूर्व पूरे शहर में नाला सफाई अभियान चलाया। लेकिन कुछ स्थानों पर दुकानदारों द्वारा नालों पर डाले गए स्लैब नाला सफाई में बांधक बने रहे और नालों की सफाई नहीं हो पायी। बेहट रोड पर भी नाले का कुछ एरिया स्लैब के कारण साफ नहीं हो पाया। नगरायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को नगर निगम के प्रवर्तन दल ने जेसीबी लगाकर एक दर्जन से अधिक दुकानों के सामने से स्लैब हटवाकर नालों की सफाई कराई। निगम के संपत्ति सुरक्षा अधिकारी हरिप्रकाश कसाना ने बताया कि कुछ दुका...