मैनपुरी, जून 15 -- विशुनगढ़ चौराहा से गांव तक बने नाले की सफाई न होने के चलते मुख्य मार्ग अवरूद्ध हो गया है। इसके चलते हुई हल्की बरसात में ही ग्रामीणों को जलभराव की समस्या से दो-चार होना पड़ा। ग्रामीणों द्वारा प्रधान से सफाई के लिए कहा गया तो उन्होंने सफाई कराने से साफ इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने डीएम से नाला सफाई कराने की मांग की है। ग्रामसभा रामनगर में विशुनगढ़ चौराहे से गांव की तरफ सड़क के किनारे एक नाला जाता है। इसी नाले के माध्यम से गांव का पानी गांव के बाहर जाता रहा है। बीते कई वर्ष से इस नाले की सफाई नहीं कराई गई इस कारण शनिवार की रात हुई हल्की बरसात में नाला ओवरफ्लो हो गया और पानी लोगों के दरवाजे तक जा पहुंचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...