प्रयागराज, जून 6 -- हेला समाज के रितेश कुमार हेला, श्रीश चंद्र दूबे ने जोन चार अल्लापुर में नाला सफाई न होने पर अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया। इस दौरान बताया गया कि अल्लापुर, मटियारा रोड, बाघंबरी रोड, राधा रमण स्कूल के पीछे का नाला जो बक्शी बांध को जोड़ता है, वहां सभी नालों की सफाई केवल कागजों पर हो रही है। जबकि बारिश के दिनों में यहां जलभराव की समस्या आम है। ज्ञापन देने वालों में आशीष मिश्र, जय प्रकाश जायसवाल, विजय कुमार, समीर, निखिल, सुजल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...