बदायूं, अक्टूबर 4 -- बदायूं। नाला सफाई को निकली जेसीबी मशीन ने पानी समस्या को खड़ी कर दी। जेसीबी चालक ने नाले की सफाई और खुदाई ऐसी की कि पेयजल की पाइप लाइन तोड दी। टूटी लाइन को सही करने के लिये पालिका की जेसीबी को पूरा मार्ग खोदकर डालना पड़ा है। फिलहाल पेयजल की समस्या बरकरार है और निकलने के लिए भी दिक्कत हो रही है। शुक्रवार की दोपहर शहर के जिला महिला अस्पताल चौराहा के नलकूप के पास जेसीबी मशीन से नाला की सफाई की जा रही थी। इसी दौरान जेसीबी से नलकूप से जुड़ी पाइप लाइन टूट गई और पानी की धार बहुत तेज बहने लगी। जिससे आसपास इलाके में पानी-पानी हो गया। पानी की धारा तेज चल रही थी। इस दौरान फिर जेसीबी को पाइप लाइन सही करने के लिए चौराहा पर शिवपुरम गली को खोदना पड़ा है। पाइप लाइन के पानी को रोका गया है वहीं अब सही की जायेगी। तब तक के लिए पूरा मार्ग...