गाजीपुर, फरवरी 27 -- जमानिया। तहसील क्षेत्र के बरेसर गांव स्थित दैत्रावीर मंदिर के पास बुधवार की शाम नगर पालिका की एक जेसीबी मशीन नाला सफाई के दौरान फंस गई, जिससे सफाई कार्य बाधित हो गया। नगर पालिका के नाले की सफाई का कार्य कराया जा रहा था, इसी दौरान जेसीबी नाले के ढक्कन पर चढ़ गई और अचानक धंस गई, जिससे वह हिल-डुल नहीं पा रही थी। ऑपरेटर ने काफी प्रयास किया, लेकिन मशीन को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। मशीन ऑपरेटर ने तत्काल नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार को इसकी जानकारी दी। कड़ी मशक्कत के बाद फंसी हुई जेसीबी को बाहर निकाला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...