सहरसा, मई 4 -- सहरसा। सौरबाजार थाना क्षेत्र के भादा निवासी परशुराम गुप्ता के द्वारा के द्वारा नाला साफ करने के दौरान गाली गलौज देने का विरोध करने पर दो भाई को मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया।जख्मी परशुराम गुप्ता,अशोक गुप्ता को परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ईलाज रत जख्मी के द्वारा बताया गया कि मेरी पुत्री का शादी 8 मई को शादी है।इसको लेकर गली का साफ सफाई कर रहा था।इस दौरान अनिल साह के द्वारा गली साफ करने से मना करने पर विरोध किया तो वह और उसके पुत्र मट्ठिू कुमार सूरज कुमार मारपीट शुरू कर दिया। घटना के बाद मामलें में सौरबाजार पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...