मैनपुरी, नवम्बर 16 -- कस्बा के एमाहसननगर रोड स्थित नाला के अंदर डेढ़ फीट लंबा अजगर निकला। ग्रामीण गुड्डू जोशी व सोनू शाक्य ने हिम्मत व समझदारी दिखाई। कड़ी मशक्कत के बाद उन्होंने सुरक्षित रूप से अजगर को पकड़ लिया। जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर वन विभाग टीम के बहोरन सिंह व विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और अजगर को अपने संरक्षण में लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अजगर पूरी तरह सुरक्षित है। टीम द्वारा 10 किलो वजन के अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रेस्क्यू करने में ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाई और समय पर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने लोगों से अपील की ऐसी मामलों में घबराएं नहीं तुरंत वन विभाग को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...