बिहारशरीफ, जून 11 -- सरमेरा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के मोती बिगहा गांव में बुधवार को नाला में गिरकर डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गयी। मृतका इसुआ गांव निवासी कन्हैया कुमार की पुत्री सोनम कुमारी है। वह परिवार के साथ अपनी ननिहाल आयी हुई थी। परिजनों ने बताया कि बुधवार की दोपहर घर के पास खेल रही थी। तभी खुले नाले में गिर गयी। कुछ देर बाद परिवार के लोग खोजने लगे तो उसका शव नाला से बरामद किया गया। थानाध्यक्ष साकेन्द्र बिंद ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...