बहराइच, अगस्त 4 -- बिछिया, संवाददाता। सुजौली इलाके के कुटिया गांव के बाहर बहने वाले पहाड़ी नाले में सोमवार दोपहर में एक अधेड़ का शव उतराता दिखा। परिजनों ने जब शव की पहचान की तो उनमे हाहाकार मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर तहकीकात की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हत्या या डूब कर मौत के बीच रहस्य की गुत्थी उलझ गई है। सुजौली थाने के रमपुरवा के मजरे कुटिया गांव निवासी ब्रम्हजीत (57) पुत्र छविलाल सोमवार सुबह 10 बजे घर से खेत देखने को कहकर घर से निकला था। दोपहर में जब वह भोजन को नही पहुंचा। खेत ग ए लगभग साढ़े तीन घंटे बीत गए। इस पर परिजन उसकी तलाश में निकले। सड़क के किनारे नाले में में ब्रहजीत का शव उतराता मिला। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने तहकीकात की। पुलिस ने शव को कब्जे में ...