लखीसराय, मई 4 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। पुरानी बाजार वार्ड संख्या 16 में नाला मरम्मत कार्य में एक दो लोगों के द्वारा बाधा देने की शिकायत की गई है। ऐसे लोग ढ़क्कन उठाने के लिए नहीं दे रहे हैं। बीच में ही नाला मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। लोगों ने कहा कि पुरानी बाजार मोड़ से मरम्मत कार्य किया जाना चाहिए। नगर परिषद के जेई अभिषेक कुमार के द्वारा इस नाला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि बड़ा नाला बनाया जा रहा है और नदी की ओर पानी को गिराया जाएगा। मुख्य सड़क एनएच 80 के किनारे भी नाला बनाया जाएगा। इसे पुरानी बाजार के नाला से मिलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...