बिजनौर, अगस्त 6 -- चंदक। मूसलाधार बारिश के कारण बालावाली मुख्य मार्ग बीच से कटकर नाले में तब्दील हो गया जिसमें एक ट्रक फंस जाने से मार्ग घंटों बाधित रहा। मार्ग पर वाहनों की कतार लग गयी। दो राज्य उत्तराखंड उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ने वाले के मुख्य मार्ग बालावाली में बंद कांच फैकटी व पुल के बीच मार्ग भारी बारीश के कारण कटकर नाले में तफदील हो गया। जिसमें एक ट्रक पलटते पलटते बचा।वह मार्ग में फंसकर झुक गया।जिस कारण कई घंटो तक जाम लगा रहा। मार्ग के दोनों ओर वाहनो की लम्बी कतार लग गयी। पुलिस ने जेबीसी मंगवाकर भारी मशककत के बाद जाम खुलवाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...