बिहारशरीफ, जून 7 -- नाला पर अतिक्रमण, जलनिकासी अवरुद्ध चेवाड़ा, निज संवाददाता। नगर पंचायत के सबसे व्यस्त इलाका आम्बेडकर चौक के किनारे बने नाला पर अतिक्रमण कर लिया गया है। इसके कारण जलनिकासी की समस्या काफी गंभीर हो गयी है। नौबत ऐसी कि हल्की बारिश होने पर ही सड़क पर जलभराव हो जाता है। खामियाजा आसपास के दुकानदारों के साथ ही आमजनों को भुगतना पड़ता है। हालांकि, नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कई बार अतिक्रमण हटाने की बात कही गयी है। लेकिन, अबतक समस्या का समाधान नहीं निकला है। अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...