श्रावस्ती, अक्टूबर 4 -- गिरंटबाजार। जमुनहा विकास क्षेत्र के कटलिया चौराहे पर जलनिकासी के लिए नाले का निर्माण नहीं कराया गया है। इससे सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। पहले यहां सड़क भी बदहाल थी। लोगों की समस्या को देखते हुए श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय के प्रयास से चार किलोमीटर नई सड़क का निर्माण करा दिया गया है। नाला न होने से चौराहे पर बारिश का पानी जमा हो जाता है। इससे सड़क भी धीरे-धीरे बदहाल हो जाएगी। लोगों का कहना है कि नाला नहीं बनवाया गया है। बारिश होने पर पानी भर जाता है। इससे समस्या होती है। लोगों ने नाला बनवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...