भागलपुर, सितम्बर 18 -- भागलपुर। जब्बार चक में सड़क किनारे नाला निर्माण होने के कारण गुरुवार की सुबह से ही भीषण जाम लग रहा है। सड़क संकरी रहने के कारण आवागमन में दिक्कतें आ रही है। टोटो चालकों के द्वारा दोनों तरफ से परिचालन करने के कारण भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। जाम लगने मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने यातायात पुलिस और स्थानीय थाना की पुलिस से शिकायत किया है। लेकिन इसके बावजूद भी इस मामले को लेकर कोई विशेष ध्यान नहीं दी जा रही है। अक्सर देखा जा रहा है कि वनवे का भी पालन सही तरीके से नहीं हो रहा है। जिसके वजह से भी जाम लग रहा है। जब्बार चक में लगने वाले जाम का असर शहरी क्षेत्र के अन्य मार्गो में पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...