फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 11 -- मोहम्मदाबाद । ताजपुर रोड पर नाला निर्माण दुकानदारों तथा राहगीरों के जी का जंजाल बना हुआ है l मुख्य चौराहे से ताजपुर रोड के एक किनारे नाले का निर्माण कराया जा रहा है l जिसमें नाले के खुदाई के वक्त निकली मिट्टी तथा निर्माण सामग्री जैसे गिट्टी, मोरंग आदि बीच सड़क पर ही डाल दी गई है l जिससे छोटे व बड़े वाहनों को निकलने में अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l कई बार मोटरसाइकिल सड़क के बीच में मौरंग पड़े होने के कारण फिसल कर चोटिल भी हो चुके हैं l सड़क के बीच में निर्माण सामग्री तथा मिट्टी पड़े होने से कई बार जाम भी लग जाता है l कई बार जाम में स्कूल की बसें फंसी रहती हैं l जिससे नौनिहालों को भयंकर गर्मी से जूझना पड़ता है l विगत लगभग 25 दिनों से नाले का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन नाला 300 मीटर भी नहीं बन ...