भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। जब्बारचक में हो रहे नाला निर्माण के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक प्रतिदिन जाम लग रहा है। गुरुवार की सुबह से तीन घंटे से अधिक समय तक भीषण जाम लगा रहा। जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, जब्बारचक वाली संकरी सड़क से ही टोटो का परिचालन करने की अनुमति है। ऐसे में यदि कोई दूसरा चार चक्का वाहन प्रवेश कर जाता है तो फिर टोटो को गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नाला निर्माण दिन के बजाय रात में किया जाए तो आवागमन में दिक्कत नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...