संभल, मई 12 -- शक्तिनगर मौलागढ़ पुलिया से जिला न्यायालय तक मिनी नाले का निर्माण कराया जा रहा है। इससे लायंस स्कूल व न्यायालय के बाहर जल भराव हो रहा है। नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले चार माह से शक्तिनगर में नाले का निर्माण किया जा रहा है। नाला निर्माण के कारण इस नाले का गंदा पानी कई बार रोका गया है। इसके बाद यह सड़कों पर बहने लगता है। जिसके कारण काफी परेशानी होती है। इस समय नाला निर्माण के कारण लायंस स्कूल से न्यायालय तक नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। सड़क पर तालाब जैसी स्थिति बनी हुई है। इससे लोगों का पैदल निकलना मुश्किल बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...