शामली, जुलाई 14 -- जलालाबाद में विकास कार्यों को लेकर सभासदों द्वारा अपर जिलाधिकारी को शिकायत की थी जिसके बाद जेई द्वारा मौके पर जाकर जांच की और ठेकेदार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जलालाबाद में वार्ड 4 मे मेला ग्राउंड से लेकर मिट्ठी कुई शिव आश्रम तक नगर पंचायत द्वारा नाला निर्माण व मेला ग्राउंड में इंटरलोक लगाने का कार्य चल रहा है। वार्ड 4 के सभा धर्मवीर सैनी, सभासद इस्हाक सैफी, राकेश शर्मा व वार्ड 12 की सभासद नसीमा प्रतिनिधि राशिद द्वारा उक्त कार्यों में ठेकेदार द्वारा मानकों से हटकर कार्य करने की शिकायत अपर जिलाधिकारी शामली को की थी जिनके द्वारा नगर पंचायत के जेई योगेश कुमार को सड़क व नाले की गुण वत्ता की जांच के आदेश दिये थे। जेई द्वारा मौके पर जाकर उक्त कार्यों की जांच की जिसके बाद बिछाई जा रही इण्टरलाकिंग में कम रोड़ा पाये जाने पर म...