बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- नाला निर्माण में गड़बड़ी, डीएम से शिकायत शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के वार्ड नंबर 28 स्थित मखदुमपर मोहल्ले में करीब 36 लाख रुपये की लागत से नाला का निर्माण कराया जा रहा है। पूर्व पार्षद दिनेश कुमार मंगल ने नाला निर्माण में घटिया किस्म के सामान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत डीएम से की गयी है। इधर, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विनय कुमार ने बताया कि विकास कार्यों नियमों की अनदेखी नहीं होगी। मामले की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...