बदायूं, मई 27 -- शहर में नाला निर्माण जी का जंजाल बन गया है। नाला निर्माण तो एक तरफ अतिक्रमण और डिवाइडर दूसरी तरफ सीएनजी वाहनों की लंबी लाइन शहर के इंदिरा चौक पर परेशानी दे रही है। दिनभर इस मार्ग पर जाम लगा रहा था। सोमवार की दोपहर को करीब एक घंटे तक जाम में एंबुलेंस फंसी रही। जिससे मरीज को दिक्कत हुई है। गद्दी चौक से इंदिरा चौक मार्ग पर नाला का निर्माण चल रहा है अब एक साइड बची है एक साइड पर मलवा निकालकर डाल दिया है। काम धीमी रफ्तार से चल रहा है। इसलिए लोगों को निकलने में दिक्कत हो रही है। दुकानदारों ने अपना अतिक्रमण कम नहीं किया है इसीलिए लंबा जाम लग रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...