बिजनौर, दिसम्बर 16 -- नजीबाबाद ब्लॉक की ग्राम पंचायत मिजार्पुर सैद में पूर्व प्रधान ने वर्तमान ग्राम प्रधान पर सही बने नाले को अनावश्यक रूप से तोड़कर दोबारा बनाने का आरोप लगाया है। ग्राम पंचायत मिजार्पुर सैद के पूर्व प्रधान यूसुफ उर्फ भोलू ने इस मामले को डीएम व सीडीओ से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल यानी वर्ष 2020 में ग्राम पंचायत में एक नाले का निर्माण कराया गया था। इस नाले के निर्माण पर दो लाख ग्यारह हजार पांचसौ इक्यावन रूपये की लागत आई थी। नाला निर्माण के तुरंत बाद ग्राम पंचायत चुनाव आ गए, जिसके कारण इसका भुगतान नहीं हो सका। पूर्व प्रधान का आरोप है कि नाले के सभी बिल, एमबी (माप पुस्तिका) और अन्य आवश्यक दस्तावेज पूरे होने के बावजूद, वर्तमान ग्राम प्रधान ने उक्त नाले का भुगतान जानबूझकर नहीं होने ...