जौनपुर, दिसम्बर 11 -- जफराबाद। नगर पंचायत कचगांव में बनाये जा रहे नाले के निर्माण कार्य का बुधवार को चेयरमैन फिरोज अहमद खान ने निरीक्षण किया। यह नाला कई वार्डों के लोगों के पानी निकासी के लिये बनाया जा रहा है। नगर पंचायत के राजेपुर, जेठपुरा, मझलेपुरा, पुरानी बाजार के लोगों के पानी निकासी की बहुत बड़ी समस्या थी। यहां के लोगों को गंदे पानी मे रहना मजबूरी बन गया था। चेयरमैन ने ठेकेदार को समय सीमा के भीतर काम कराने के लिए कहा। बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 18 से जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर जनपद के महाविद्यालयों में अध्ययनरत बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्रियों की परीक्षाएं 18 दिसंबर से 15 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सुबह 8 बज...