सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। बढ़नीचाफा‌ नगर पंचायत के पंडित सेखुईया में नाली निर्माण कार्य का शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष धर्मराज वर्मा ने निरीक्षण किया। चेयरमैन ने खामियों मिलने पर मौजूद ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा है कि सुधार नहीं हुआ तो संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए लिखापढ़ी की जाएगी। चेयरमैन ने बताया कि पंडित सेखुईया में जल निकासी की विकट समस्या रही है, जिसके समाधान की दिशा में काम किया जा रहा है। जहां निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली थी, जिस पर स्थलीय निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई है। उन्होंने कहा कि नगर में हो रहे निर्माण कार्यों की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। निर्माण के दौरान गुणवत्ता मानक के अनुरूप होना सुनिश्चित...