भागलपुर, अप्रैल 20 -- ब्लॉक रोड में एनएच सड़क निर्माण कार्य से जुड़े कंपनी द्वारा नाला निर्माण के लिए गड्ढे खोदे जाने के लिए लगाए गए जेसीबी, ट्रैक्टर लगाए जाने से शनिवार को दिनभर थाना चौक से दिलगौरी मोड़ तक जाम लगता रहा। थाना की ओर से थाना चौक पर पुलिस बल की तैनाती किए जाने के बावजूद रह-रह कर लगने वाली जाम छुड़ाने में पुलिस के पसीना छूटते रहे। जाम में स्कूल वाहन सहित एंबुलेंस भी फंसी रही। इधर अपर रोड में काम चलने के कारण अपर रोड से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दिया गया है। लोगों का कहना है कि जब तक एनएच सड़क निर्माण कार्य और नाला निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है। तब तक लोगों को परेशानी से निजात नहीं मिल पाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...