सीतापुर, मई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। बरसात के मौसम से पहले जलभराव की समस्या से बचाव के लिए पालिका प्रशासन नालों का निर्माण करा रहा है। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष नेहा अवस्थी ने बस स्टॉप अमित ड्राई क्लीनर से लेकर आवास विकास सी ब्लॉक तक नाला निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण गुणवत्ता का जायजा लिया और वहां सभी दुकानदारों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। वहीं वार्ड हुसैनगंज बिजवार में नगर पालिका परिषद द्वारा कराए जा रहे पार्क/ओपन जिम निर्माण कार्य को देखा। इस अवसर पर श्रेयांश सिंह, विजय जायसवाल कुकी, मधु श्रीवास्तव, सीमा गौतम, सिद्धार्थ अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...