लखीसराय, फरवरी 27 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद और विभिन्न पंचायतों में नाला के निर्माण नहीं होने, अधूरा छोड़ देने और सफाई नहीं होने से लोगों को कठिनाई झेलनी पड़ रही है। नगर परिषद क्षेत्र के 26 वार्डों में कई वार्ड में नाला नहीं बनने की शिकायत की जा रही है। इसके अलावा पुरानी बाजार की नाला की सफाई का कार्य नहीं होने से परेशानी है। नया टोला सलेमपुर के पास नाले का पानी सिंचाई विभाग की नहर में गिराया जा रहा है। सलेमपुर के रास्ते में भी बगल में गंदा जल जमा रहता है। लोगों ने बताया कि आधा अधूरा सफाई कार्य होने से कठिनाई है। टोरलपुर के 11 नंबर वार्ड में ग्रामीण जयराम सिंह ने नाला की सफाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किया है। वार्ड मेंबर के ध्यान नहीं देने की शिकायत की है। रामपुर पंचायत के एनएच 80 के पास बड़ा तालाब से शिव पार्वती मंदिर होते ह...