बगहा, मई 22 -- चनपटिया। नगर के वार्ड संख्या-4 में मीठाहट्टा बाजार के समीप सरकारी नवनिर्मित नाला को तोड़ने का मामला तूल पकड़ लिया है। मामले में डीएम दिनेश कुमार राय ने पत्र जारी कर चनपटिया नपं के कार्यपालक पदाधिकारी को जांच कराने का आदेश दिया है। डीएम श्री राय ने बताया है कि नगर के वार्ड संख्या-चार में असमाजिक तत्वों के द्वारा सरकारी नवनिर्मित नाला को तोड़ने की शिकायत जितेंद्र पांडेय एवं अन्य लोगों के द्वारा की गई है। उक्त पत्र के आलोक में नपं के ईओ को जांच कर विधि संगत कारवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अवगत कराने का आदेश दिया गया है। बता दें कि सरकारी नाला एवं स्लैब तोड़ने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद सरकारी संपत्ति के नुकसान को देखते हुए नपं के ईओ ने संबंधित मकान मालिक को नोटिस भी निर्गत किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...