मऊ, मई 21 -- मऊ। नगर क्षेत्र के सहादतपुरा बाजार में टंडन पैलेस के सामने बने नाले की साफ-सफाई न होने के गंदगी से पटा है। जलनिकासी न होने से नाले का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है, जिससे लोगों के साथ राहगीरों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इसे लेकर दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बाल निकेतन-गाजीपुर तिराहा मार्ग पर स्थित सहादतपुरा बाजार में टंडन पैलेस ठीक सामने दूसरी तरफ बने घरों से निकलने वाले गंदा पानी के बहाव के लिए नाला बनाया गया है, लेकिन नाले की साफ-सफाई न होने से बजबजा रहा है। नाला गंदगी से जाम होने से लोगों के घरों का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। गंदा पानी सड़क से बह कर आसपास के दुकानों के पास एकत्रित हो रहा है। गंदा पानी से उठ रही बदबू से आने जाने वाले राहगीर और स्थानीय दुकानदार परेशान रहते हैं। नगर निवासी रो...