मुजफ्फरपुर, अगस्त 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। दो दिनों से जारी मूसलाधार बारिश के बीच जलजमाव के बढ़ते दायरे ने निगम के मानसून पूर्व नाला उड़ाही अभियान के दावों की पोल खोल दी है। मेन रोड से गलियों तक पानी लगा है। तीन दर्जन से अधिक गली-मोहल्ले जलमग्न हो चुके हैं। इनमें चतुर्भुज स्थान चौक, नकुलवा चौक, रामबाग नहर रोड, झिटकहियां, पंकज मार्केट, दादर, बैकुंठपुरी, सरस्वती नगर, आवास नगर व अन्य शामिल हैं। कई इलाकों में घरों से बाहर निकलना मुहाल हो गया है। नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। नाला जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। शहरवासी हलकान हैं। खासकर जर्जर सड़कों पर बने बड़े-छोटे गड्ढों के कारण खतरनाक स्थिति है। जलजमाव के बीच गड्ढों के पता नहीं चलने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। रामबाग नहर रोड : पानी निकासी को लगाना पड़ा पं...