आजमगढ़, मई 12 -- सगड़ी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र केअंजान शहीद बाजार में नूरुद्दीनपुर मार्ग पर बनी नाली की सफाई न होने से जाम है, इस पर रखी पटिया भी टूट गई है। जिससे बाजार के लोगों को परेशानी होती है। जाम पड़ी नाली की दुर्गंध से दुकानदार परेशान हो रहे हैं। यहां पर दो ग्राम पंचायत का सीमा होने से भी सफाई नहीं हो पाती है। सफाई कर्मी भी बाजार में समय से सफाई नहीं करते हैं। जिससे बाजार के लोगों की समस्या बढ़ी है। स्थानीय लोगों का कहना है मनरेगा कर्मियो से घास की सफाई करा दी जाती है। जनता से जुड़े मूल काम पर प्रधान का ध्यान नहीं रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...