लखनऊ, जुलाई 10 -- रहीमाबाद। रहीमाबाद क्षेत्र के दौलतपुर गांव में गुरुवार दोपहर हुई बारिश से सड़क पर पानी भर गया। सड़क पर जलभराव से राहगीरों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। गुरुवार दोपहर हुई बारिश से रहीमाबाद से मवई कला जाने वाले संपर्क मार्ग पर पानी से लबालब हो गया। ग्रामीणों के मुताबिक नाला की सफाई होती नहीं है। इस कारण से नाला चोक हो गया है और बारिश का पानी निकल नहीं पाता है। जिससे सड़क पर जलभराव हो जाता है। जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...