बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- स्याना बस स्टैंड से लेकर अंबेडकर पार्क तक नाला चॉक होने पर मंगलवार को व्यापारियों का ग़ुस्सा फूट पड़ा।व्यापारियों ने नगर पंचायत कार्यालय में पहुचकर रोष जताते हुए नपा के बाबू को ज्ञापन दिया।बाबू ने तत्काल सफाई के आदेश देकर गुस्साए व्यापारियों को शांत किया। अखिल भारतीय व्यापारी सुरक्षा फोरम के तत्वाधान में दर्जनभर व्यापारी एकत्रित होकर मंगलवार की दोपहर नगर पंचायत कार्यालय में पंहुचे।अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता और महामंत्री प्रवेश लोधी ने कहा कि बुलंदशहर गढ़ हाईवे के दोनों ओर स्याना बस स्टैंड से लेकर अम्बेडकर पार्क तक नाला पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है।जिस कारण नाले का गंदा पानी दुकानों के बाहर आ रहा है।साथ ही गंदे पानी की बदबू से दुकानों पर बैठना व्यापारियों का हराम हो गया है।पिछले चार दिन से व्यापारी नगर पंचायत के अधिकारियों ...