रुडकी, अप्रैल 15 -- नगर निगम ने नाला गैंग को शहर में उतार दिया है। मंगलवार से नाला गैंग ने शहर के नालियों की सफाई शुरू कर दी है। बड़े नालों की सफाई जेसीबी की मदद से करवाई जा रही है। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि पहले चरण में यह गैंग उन नालियों की सफाई करेगा जो चोक हैं। इसके बाद अन्य नालियों और नाले की सफाई कराई जाएगी। एमएनए ने बताया कि बरसात से पहले सभी बड़े नालों एवं नालियों की अच्छी तरह से सफाई करा दी जाएगी। बताया कि बड़े नालों की सफाई जेसीबी की मदद से कराई जा रही है। एक जेसीबी मशीन खराब पड़ी है उसे भी ठीक करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नाला गैंग ने बीटी गंज, रामपुर, गणेशपुर, प्रो. एसआर रोड आदि क्षेत्रों में सफाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...