रुडकी, अप्रैल 10 -- शहर में गुरुवार से बड़े नालों की सफाई नाला गैंग से करवाई जानी थी। लेकिन सरकारी छुट्टी की वजह से नगर निगम इसकी व्यवस्था नहीं कर सका। गुरुवार को मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने निगम के सभागार में स्टाफ के साथ इस संबंध में एक बैठक की। जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी छुट्टी के चलते नाला गैंग को शहर में नहीं उतारा जा सका। बहुत जल्द नाला गैंग शहर में नालों की सफाई करने उतरेगा। उन्होंने बताया कि अब नाला गैंग पहले छोटी-छोटी नालियों की सफाई करेगा। वहीं, बड़े नालों की सफाई जेसीबी की मदद से की जाएगी। इसके अलावा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी कर्मचारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...