उरई, नवम्बर 30 -- जालौन। नाला खुला होने से लोगों को डर बना रहता है। मोहल्ले के लोगों ने खुले नाले को बंद कराने की मांग की है। नगर के मोहल्ला नया खंडेराव, लौना रोड पर काफी समय से नाला खुला हुआ है, जिसमें आए दिन जानवर गिर जाते हैं। यह नाला काफी लंबा है और ऊपर से ढंका हुआ भी नहीं है। इसके आसपास रेहड़ी पटरी के दुकानदार लकड़ी डालकर पुल जैसा बनाए हुए हैं। जिससे होकर लोग निकलते हैं। इसमें लकड़ी के टूटने और लोगों के नाले में गिरने का डर बना रहता है। मोहल्ले के रामप्रकाश, अशोक कुमार, पवन, रामकेश, आदि का कहना है कि बस्ती में बने इस नाले पर जगह जगह इसे पार करने के लिए पुल जैसा बना देना चाहिए। जिससे लोग सुरक्षित आवागमन कर सकें। ईओ सुशील कुमार ने बताया कि वह पता कर रहें यदि नाला असुरक्षित है तो सुरक्षा के प्रबंध किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...