चम्पावत, जुलाई 26 -- टनकपुर। आरएफसी मार्ग में सफाई के नाम पर नाला खुला छोड़ने से वार्डवासियों ने नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। वार्ड नंबर नौ के निवासियों और दुकानदारों का कहना है कि ना तो नाले की सफाई की जा रही है। और ना ही नाले के ऊपर स्लिप लगाए जा रहे है। जिससे दुर्घटना की आशंका के साथ ही आसपास के दुकानदारों के व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है। शिकायत करने वालों में पूर्व सभासद योगेश पांडेय, महेश सपरा, राम आधार बर्नवाल, नीरज सिंह, रवि, मोहित, अभिषेक गड़कोटी, अब्दुल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...