बलरामपुर, फरवरी 3 -- गैसड़ी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरुनी नाला पुल के नीचे कई दिनों से दिखाई पड़ने से बकौली गांव के लोगों में दहशत है। ग्रामीण आम आशीष मौर्या, महिनकु, मदन गुप्ता, सुरेश पाल, राम आशीष पाल, भीखी किशन आदि ने बताया कि अजगर पुल के नीचे झाड़ी में पिछले चार दिनों से लगातार दिखाई पड़ रहा है। लोगों के इकठ्ठा होने पर वह झाड़ी में छुप जाता है। धूप होने पर झाड़ी से बाहर निकल कर नाला के किनारे पहुंच जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि उनका घर पुल से महज 200 मीटर की दूरी पर है। ऐसे में रात के अंधेरे में गांव के अन्दर आबादी के बीच अजगर के आने का भय बना रहता है। ग्रामीणो ने वन विभाग रामपुर रेंज के कर्मचारियों को सूचना दी बावजूद वन कर्मियों द्वारा अभी तक उसे नहीं पकड़ा गया। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अजगर को पकड़वाने ...