भागलपुर, अप्रैल 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। विक्रमशिला सेतु के बायपास प्वाइंट पर नाला का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। जिससे एनएच 131 बी क्षतिग्रस्त हो गया है। नाले का पानी एनएच से आरपार होकर बरारी हाउसिंग कॉलोनी एरिया में गिरने लगा है। जिससे लोगों को दिक्कत होने लगी है। हाउसिंग कॉलोनी में पानी सड़क पर गिर रहा है। यह सड़क दो साल पहले ही बनी है। इसे स्मार्ट सिटी कंपनी लिमिटेड ने बनाया है। बताया गया कि यह नाला भी विभाग ने ही करीब 10-15 साल पहले बनाया था। बायपास निर्माण के समय नाला का अधूरा निर्माण किया गया था। पानी की निकासी पूरब एक खाली जमीन में होता था। कुछ माह पहले उस खाली जमीन पर बाउंड्री बन गई। जिससे पानी खाली जमीन में नहीं जा पाया और सड़क पर ही फैलने लगा है। इस मामले में कार्यपालक अभियंता बृजनंदन कुमार ने बताया कि नाला का नि...