सहरसा, दिसम्बर 24 -- कहरा। बनगांव नगर पंचायत के बरियाही बाजार मुख्य चौक के समीप नाला का ढक्क्न टूटे रहने से काफी परेशानी हो रहा है। मंगलवार के सुबह एक कार पक्का नाला में फंस गया। स्थानीय लोगों द्वारा काफी मशक्कत कर उसे निकाला गया। इस पक्का नाला का ढक्क्न टूटे रहने के कारण यहां अक्सर वाहन फंसते रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...