लखनऊ, अप्रैल 29 -- सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड के सीपेट चौराहे व आसपास की कॉलोनियों में सड़कों पर जलभराव हो गया है। नाले के उफनाने की वजह से यहां सड़कों पर पानी जमा है। इससे लोगों को आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के सीपेट चौराहे से नादरगंज नाले का निर्माण यूपीसीडा ने शुरू किया है। यहां जल निकासी के लिए लगा नगर निगम का पंप हटा दिया गया है। कार्यरत कार्यदायी संस्था द्वारा अपने पंप से पानी निकालने की बात कही गई, लेकिन जल निकासी नहीं हो रही है। इस वजह से स्थानीय रुस्तम विहार कॉलोनी, अवध विहार, तपोवन नगर कॉलोनी वासियों को एक फीट से अधिक गंदे जलभराव से गुजरना पड़ रहा है। नादरगंज इंडस्ट्रियल एरिया व कार्य स्थल आने-जाने वाले लोग भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं। जोन के अधिकारियों को नव नियुक्त नगर आयुक्त ने क्षेत्र का भ्रमण क...