देहरादून, अगस्त 25 -- देहरादून। सहारनपुर रोड पर सोमवार दोपहर पटेलनगर में गुलाटी स्वीट शॉप के पास शहर से आईएसबीटी की तरफ जा रहे विक्रम का अगला टायर टूट गया। अचानक विक्रम आगे से नीचे गिरकर रुका तो उसमें सवार लोग भी सहम गए। उसमें सवार लोगों को मामूली चोट आई। हालांकि, इसके बाद काफी देर तक विक्रम बीच सड़क पर खड़ा रहा। इससे मौके पर जाम की स्थिति बन गई। करीब एक घंटे बाद विक्रम हटा तो स्थित सामान्य हुई। --- नालापानी चौक पर ट्रैफिक सिग्नल शुरू देहरादून। सहस्रधारा रोड पर सोमवार को पहला ट्रैफिक सिग्नल चौक शुरू हो गया। नालापानी चौक पर ट्रैफिक लाइटें लगाकर यहां ट्रैफिक सिग्नल से यातायात संचालन शुरू किया गया है। सोमवार को अचानक चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल चले तो लोग समझ नहीं पाए। दिन में काफी समय पर लोग बिना सिग्नल देखे पहले की तरह गुजरते रहे। इससे कई बार...