कटिहार, मई 24 -- कटिहार, वरीय संवाददाता आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत नगर निगम कटिहार के विस्तारित क्षेत्रो में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम आज वार्ड संख्या-45 में ताजगंज फसिया, सामुदायिक भवन दुर्गा मंदिर परिसर के सामने किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आवास,पथ,नाला,पार्क,स्ट्रीट लाइट से संबंधित 84 आवेदन प्राप्त हुए है। कार्यक्रम में मौजूद महापौर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान डिप्टी मेयर, वार्ड संख्या 45 के पार्षद एवं नगर निगम के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। सभा स्थल पर वार्ड के सम्मानित नागरिकों के द्वारा अपनी समस्याएं बताई गई। कार्यक्रम में 84 आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्राप्त आवेदनों को समेकित करते हुए आवश्यक कार्रवाई नगर निगम कटिहार के द्वारा त्वरित रूप से की जाएगी।जानकारी हो कि दो मई से कार्यक्रम पूर...